अब न्याय पेटिका से यूपी में जनाधार बढ़ाएगी कांग्रेस, 25 जिलों में शुरू हुआ अभियान

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कांग्रेस अब यूपी में अपनी जड़े मजबूत करने की तैयारी कर रही है. अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस सीधे जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से यूपी के 25 जिलों में न्याय पेटिका लगाई जा रही है.  कांग्रेस न्याय पेटिका के सहारे पीड़ित ,शोषितों को न्याय दिलाएगी.

इसके लिए संगम नगरी प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सांसद उज्ज्वल रमण सिंह के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाको में कई जगहों पर लेटर बॉक्स की तर्ज पर न्याय पेटिका लगवाया है. जिसमें पीड़ित, शोषित और जिनको न्याय नहीं मिल पा रहा वह इस लेटर बॉक्स में अपनी शिकायतों को डाल सकेंगे. दावा किया जा रहा है कि हफ्ते में एक बार उन शिकायतों को लेटर बॉक्स से निकाल कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इस बारे में शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाएगा. इसके जरिए कांग्रेस आम आदमी के आंसू पोंछने का काम करेगी.

25 जिलों में इसकी शुरुआत की है
कांग्रेस की सोशल आउटरीच टीम ने यूपी के 75 जिलों में अभी 25 जिलों में इसकी शुरुआत की है. जिसमें प्रयागराज के व्यस्ततम इलाकों जैसे बस स्टैंड, डीएम ऑफिस, रेलवे स्टेशन में यह लेटर बॉक्स लगाए जा रहे हैं.  इन लेटर बॉक्स में लिखा है कि कांग्रेस दिलाएगी न्याय, हाथ बदलेगा हालात और कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ. इस बॉक्स पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर भी छपी हुई है. वहीं उसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया है जिससे लोग उस टीम से संपर्क भी कर सकेंगे.

प्रयागराज में भी लगाई गई न्याय पेटिका
इस लेटर बॉक्स में पीड़ित, शोषित, जिनको न्याय नहीं मिल पा रहा, समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने ये पहल की है. प्रयागराज के बस स्टैंड के बाहर एक पेड़ में ये न्यायपेटिका को लटकाया गया, जिसमें लोग अपनी शिकायतों की चिट्ठी इसमें डालेंगे. जिसका निराकरण कांग्रेस जल्द कर उनको न्याय दिलाने का काम करेगी और राहुल गांधी के सपने को पूरा करेगी. कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह के मुताबिक राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तर्ज पर लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही यह न्याय पेटिका लगाई गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस की इस मुहिम से जनता की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी.