यूपी के संभल में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे बैठे 9 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

# ## UP

(www.arya-tv.com)  संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे बैठे 9 लोगों को तेज रफ़्तार बोलेरो पिकअप ने रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हैं. घटना के बाद गुस्साई महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया. जिसकी सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पह़ुंचे. पूरी घटना रजपुरा थाना इलाके के अनूपशहर रोड पर स्थित गांव भोपतपुर की है .

जानकारी के मुताबिक भोपतपुर गांव में लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार बोलेरो पिकअप उन्हें रौंदते हुए झाड़ियों में जा घुसी. इस हादसे में एक मासूम समेत चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गई. चार घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए रजपुरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

इस हादसे के बाद गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. उधर हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पांच लोगों की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है.