घर से 130 KM दूर पहुंचा युवक, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, कमाई का तरीका जान पुलिस भी रह गई दंग

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ के चिनहट में कार खरीदने पहुंचे फर्जी दरोगा पुलिस ने दबोच लिया. कार शोरूम में काम करने वाले एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है. फर्जी दरोगा की पहचान बहराइच के रामगांव में रहने वाला छात्र सोमिल सिंह (22) के रूप में हुई. वह शोरूम के एक कर्मचारी के साथ चिनहट में कार खरीदने आया था. सुबह आठ बजे मटियारी रोड स्थित आदर्श ढाबे में नाश्ता कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह पुलिस की नौकरी करना चाहता था लेकिन शामिल नहीं हो सका. ऐसे में उसने दोस्त के भाई से पुलिस की वर्दी ली. वर्दी के सितारे खरीदे. इतना ही नहीं, फर्जी पुलिस आईकार्ड भी छपवा लिया.

आरोपी सोमिल सिंह फेक आईडी का इस्तेमाल करके भौकाल जमाता था. सड़क किनारे बने ढाबे में फ्री में खाना खाता था. लखनऊ में अलग-अलग मल्टीप्लेक्स में फ्री मूवी देखता. होटलों में रौब दिखाकर फ्री में खाना खाता था.

ऐसे पकड़ में आया आरोपी
फर्जी दरोगा चिनहट में एक शो रूम से कार खरीदना चाहता था. वह सुबह-सुबह ढाबे में नाश्ता कर रहा था. इसी दौरान वहां चाय पी रहे चौकी इंचार्ज की नजर आरोपी पर पड़ी. फर्जी दरोगा ने पुलिस के जूते नहीं पहन रखे थे. उसकी वर्दी का रंग भी थोड़ा अलग था. चौकी इंचार्ज ने जब रोमिल से बात करने की कोशिश की तो वह घबरा गया. फिर क्या था, चौकी इंचार्ज ने पुलिस बुला ली. आरोपी ने शुरू में तो पुलिस को गुमराह किया. आरोपी ने बाराबंकी के एक थाने में खुद को तैनात बताया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और सच्चाई उगल दी.

पूछताछ में बताया कि उसने यह वर्दी अपने दोस्त के भाई के यहां से चुराई थी. वर्दी के लिए दो स्टार बाजार से खरीदे थे. यूपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी आरोपी के पास से बरामद हुआ.डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया, ‘चिनहट थाने में तैनात एक दरोगा की नजर आरोपी पर पड़ी थी. आरोपी सब इंस्पक्टर की वर्दी पहने हुए था लेकिन उसके जूते पुलिस के जूतों के रंग से अलग थे. यूपी पुलिस का बैज भी नहीं लगाया था. आरोपी लोगों से ठगी करता था.’