(www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सपा अब दूसरे राज्यों में भी अपने कदम जमाने में जुटी है. इस बीच सपा अध्यक्ष एक नए लुक में नजर आए. उनका ये नया लुक महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान दिखाई दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की बुरी नजर का भी जिक्र किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बदले लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की की है, जिसमें वो सिर पर लाल रंग का साफा बांधे हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में गले में लाल रंग का गमछा भी पहना हुआ है. उनके साथ महाराष्ट्र इकाई को कुछ सदस्य भी बैठे हुए हैं, जबकि पीछे की ओर बैठी सभी महिलाओं ने भी सिर पर साफा बांधा हुआ है.
नए लुक में दिखे सपा अध्यक्ष
अखिलेश ने इस तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ‘महाराष्ट्र के मान-सम्मान को भाजपा की बुरी नजर से बचाने, ‘इंडिया एलायंस’ को जिताने व महाराष्ट्र के काम-कारोबार को बर्बाद करने की साज़िश करनेवाले भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को हराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उत्साही समाजवादियों से एक ऊर्जावान मुलाक़ात!’
दरअसल समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटी है. पिछले दिनों सपा अध्यक्ष ने अबू आज़मी समेत महाराष्ट्र के कई नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी. इसी क्रम में सोमवार को महाराष्ट्र एनसीपी (अजीत गुट) के दर्जनों पदाधिकारियों ने एनसीपी के राज्य महामंत्री श्री इरशाद जागीरदार के नेतृत्व में सपा ज्वाइन कर ली.