(www.arya-tv.com) टेलीविजन चैनल के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है. बीते शुक्रवार को इस चर्चित शो में अमिताभ बच्चन के जुबां पर बनारस और बनारसी साड़ी का नाम आया और शो के दौरान चर्चा भी हुई. क्योंकि उनके सामने ‘हॉट सीट’ पर बैठे थे काशी के देवांग अग्रवाल. वह बनारसी साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के बेटे हैं.
देवांग ने इस शो में 12 सवालों के जवाब दिए और 25 लाख रुपए के 13वें सवाल पर वह उलझ गए और फिर उन्होंने गेम छोड़ दिया. इस शो में देवांग ने 14.1 लाख रुपए की राशि जीती. जहां 12.50 लाख रुपए उन्होंने 12 सवाल के जवाब देकर जीता और 1.60 लाख की राशि बोनस के तौर पर पूछे सवाल का सही जवाब देकर उन्होंने पाया.
अभिताभ बोले मुझे इसी बात का था डर
हालांकि इस शो के दौरान अभिताभ बच्चन को जो डर था, वह भी हो गया. उन्होंने कहा कि ‘यही डर था हमको, आमतौर पर हम जाते हैं, आपको सीधा करने के लिए, लेकिन आप खुद ही उतर आए. हमारा काम आपने बर्बाद कर दिया.
देवांग ने खुद घुमा दी हॉट सीट
दरसअल, शो की शुरुआत के दौरान हॉट सीट पर बैठने वाले शख्स की कुर्सी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन सीधी करते हैं, लेकिन इस शो में काशी के देवांग ने खुद हॉट सीट की कुर्सी को सीधा किया और फिर उस पर बैठ गए, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा यही डर था हमको.
परिवार में खुशी
इस शो में देवांग अपनी मां रत्ना अग्रवाल के साथ पहुंचे थे. देवांग ने बताया कि शो में जीते 14.1 लाख रुपए वह अपनी मां को देंगे. बता दें कि इस शो में जाकर देवांग और उनकी मां बेहद खुश हैं. इसके अलावा उनके पूरे परिवार में भी खुशी का माहौल है. बता दें कि देवांग के परिवार में कई पुश्तों से बनारसी साड़ी का काम होता चला आ रहा है.