(www.arya-tv.com) मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. महिलाएं हिंदू लड़कियों के नाम से लोगों को फोन करती थीं और सेक्स का ऑफर देती थीं. इसके बाद लोगों को Oyo होटल में बुलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती थीं.
बाकी गैंग के सदस्य होटल के बाहर इंतजार करते रहते थे. पीड़ित जैसे ही होटल से बाहर निकलता फिर उसका अपहरण कर लेते थे. वहीं जब पीड़ित पैसे देने से इनकार करता तो उसे रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि अबतक दर्जनों लोगों को गैंग ने अपना शिकार बनाया है. गैंग पैसे वाले रईस लोगों को अपना शिकार बनाता था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपित मेरठ और दिल्ली के रहने वाले हैं. दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़कियों ने एक युवक को होटल में बुलाया और फिर जैसे ही युवक होटल से बाहर निकला उसको कार में बंधक बनाकर हाईवे पर काफी देर तक घुमाया और 50 लाख रुपये की मांग करने लगे.
वहीं जब युवक ने पैसे नहीं दिए तो गैंग के लोग उसे अपने साथ लेकर थाने चले गए रेप का मुकदमा दर्ज कराने के लिए. पुलिस को इस दौरान जब शक हुआ तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इसलिए पुलिस अभी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.