बिग बॉस 13 इस हफ्ते शो में एक नया और रोमांचक मोड़ देखने को मिलेगा । आपने देखा होगा कि शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन बैठे हैं । इनकी दोस्ती कराने के लिए बिग बॉस ने दोनों को एक बेहतरीन टास्क दिया है।
दरअसल, सिद्धार्थ और रश्मि ने ‘दिल से दिल तक’ टीवी शो में साथ काम किया था। इस शो के प्रोमाे को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था । रश्मि-सिद्धार्थ पर शूट हुआ ये प्रोमो बेहद रोमांटिक था । पहले बिग बॉस ने सभी घरवालों को ये प्रोमो दिखाया । इसके बाद दोनों को घर में यही प्रोमो रिक्रिएट करने का आदेश दिया ।
https://twitter.com/ColorsTV/status/1198672855413559296
अब रश्मि और सिद्धार्थ एक बार फिर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। रश्मि और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमेस्ट्री देखकर दर्शक बहुत खुश हुए और सोशल मीडिया पर #Sidra ट्रेंड करने लगा । दर्शकों का कहना है कि दोनों को एक बार फिर से इस तरह देखना बहुत अच्छा लग रहा है ।
अब रश्मि और सिद्धार्थ एक बार फिर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। रश्मि और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमेस्ट्री देखकर दर्शक बहुत खुश हुए और सोशल मीडिया पर #Sidra ट्रेंड करने लगा । दर्शकों का कहना है कि दोनों को एक बार फिर से इस तरह देखना बहुत अच्छा लग रहा है ।
इस टास्क के दौरान घर के दूसरे सदस्य भी काफी उत्साहित हो जाते हैं। सिद्धार्थ और रश्मि की इस लड़ाई की शुरुआत कलर्स चैनल के इसी शो ‘दिल से दिल तक’ के सेट से हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों की लड़ाइयां शुरू हो गई थीं।