NIA-IG की बेटी की संदिग्ध मौत, लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी की थी छात्रा, प्रशासन में मचा हड़कंप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. मृतक छात्रा का नाम अनिका बताया जा रहा है और वह एलएलबी थर्ड ईयर में थी. मृतका के पिता एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं. शनिवार रात बेहोशी की हालत में अनिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने अनिका को मृत घोषित किया. मौत की वजह पोस्टमॉर्टम से साफ होगी. यह घटना थाना आशियाना इलाके की है.

शशांक सिंह डीसीपी ईस्ट का कहना है कि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो सकेगा. हालांकि, अब तक मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अब तक परिवार ने भी कोई शिकायत नहीं की है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि मृतका अनिका रस्तोगी के पिता संतोष रस्तोगी महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस हैं. फिलहाल एनआईए नई दिल्ली में तैनात हैं.

बता दें कि छात्रा अनिका एलएलबी थर्ड ईयर में पढ़ती थी. उसके पिता एनआईए में आईजी के पद पर कार्यरत हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनिका रात को अपने कमरे में गई थी. उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका शव भी दिल्ली आएगा.

विश्वविद्यालय ने बताई मौत की वजह
राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत के बाद विश्वविद्यालय ने दुःख व्यक्त किया. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया की छात्रा अनिका रस्तोगी का कल रात 10 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हुआ था.