(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए देशभर से 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिलहाल इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, इसकी डिटेल uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कटऑफ कैसे तैयार होगी?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट के साथ ही कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट के साथ ही बोर्ड पुलिस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट भी रिलीज कर देगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के नंबर और कई दूसरे कारणों के आधार पर कटऑफ लिस्ट तैयार की जाएगी. इस साल यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में जितने अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, उस हिसाब से इस बार कट ऑफ भी ज्यादा रह सकती है.
UP Police Constable Exam Result: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कटऑफ कितनी जाएगी?
इस साल यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट कैटगरी वाइज जनरल छात्रों के लिए 188-195 के बीच, ओबीसी- 172-176, एससी- 144-149 और एसटी- 113-116 तक रह सकती है. वहीं पुरुष अभ्यर्थी के लिए जनरल में 188-195, ओबीसी- 172-176, एससी- 144-149 और एसटी- 113-116 के बीच रहने की उम्मीद है. महिला अभ्यार्थियों की बात करें तो जनरल कैटगरी के लिए 178-192, ओबीसी- 167-173, एससी- 130-133 और एसटी- 106-114 के बीच रह सकती है.