युद्ध के बीच यूक्रेन की पहली स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण का सफल, जानें जेलेंस्की ने क्या कहा

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने पहली स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा करके सबको चौंका दिया है। यह दावा ऐसे वक्त में किया गया है, जब रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की सेना घुस चुकी है। इसके बाद रूस ने यूक्रेन पर बड़ा पलटवार किया है। इससे दोनों देशों में युद्ध और तेज हो गया है।

कीव में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “यूक्रेन ने पहली स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का सकारात्मक परीक्षण किया है। मैं इसके लिए अपने रक्षा उद्योग को बधाई देता हूं। मैं इस मिसाइल के बारे में और अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकता।” पश्चिमी सैन्य सहायता पर कम निर्भर होने के प्रयासों के तहत यूक्रेन अपने स्वयं के हथियार उद्योग को विकसित करने और अपने क्षेत्र में सैन्य उत्पादन को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है।

रॉकेट ड्रोन भी तैयार करने का दावा

बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से एक हफ्ते पहले ज़ेलेंस्की ने कहा था कि उनकी सेना ने पहली बार यूक्रेन निर्मित लंबी दूरी के “रॉकेट ड्रोन” को युद्ध में तैनात किया है, जिसे पलियानित्सिया कहा जाता है। इसके साथ ही कीव ने छोटे हथियारों के उत्पादन पर पश्चिमी हथियार कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ताकि पश्चिमी और यूरोपीय देशों पर से हथियारों की लिए उसकी निर्भरता को कम किया जा सके।