(www.arya-tv.com) जर्मनी में एक ओर सोलिंगन शहर में बड़ा त्यौहार मन रहा था तो दूसरी ओर अज्ञात ने चाकूबाजी को अंजाम दे दिया. संदिग्ध हमलावर अचानक आया और सरेराह स्थानीयों पर चाकू से वार करने लगा. हमले में कम से कम तीन लोगों की जान गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अटैक को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
फरार हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाके को खाली करा लिया। हमलावर की तलाश जारी है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बता दें कि सोलिंगन शहर की आबादी करीब डेढ़ लाख से ज्यादा है और यह शहर जर्मनी के दो बड़े शहरों कोलोन और डसेलडोर्फ के पास स्थित है।
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की एक रिपोर्ट में अज्ञात पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हथियार चाकू माना जा रहा है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हम सभी सदमें में हैं- मेयर टिम कुर्जबैक
वहीं शहर के मेयर टिम कुर्ज़बैक ने सोलिंगन के फेसबुक पेज पर लिखा, “आज शाम, सोलिंगन में हम सभी सदमे, भय और बहुत दुख का अनुभव कर रहे हैं।” “हम सभी अपने शहर की सालगिरह एक साथ मनाना चाहते थे और अब हमें मृतकों और घायलों के लिए शोक मनाना है।”
मेयर ने बचाव और सुरक्षा कर्मियों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और अपनी अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। फेस्टिवल की वेबसाइट के अनुसार, तीन दिवसीय “विविधता का उत्सव” शुक्रवार को शुरू हुआ और इसमें संगीत, भोजन, प्रदर्शन और परिवार के अनुकूल मनोरंजन शामिल होना था।
जर्मनी में मई में भी हुई थी चाकूबाजी
यह पहला मौका नहीं है जब जर्मनी में चाकूबाजी हुई हो. आए दिन वहां इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. मई, 2024 की शुरुआत में भी वहां के मैनहैम में ऐसी ही वारदात हुई थी, जिसमें हमलावर ने दक्षिणपंथी प्रदर्शन के दौरान चाकू से हमला किया था. हमले में पुलिस अधिकारियों के साथ कई लोग घायल हुए थे. अटैक को तब अंजाम दिया गया था, जब बुजुर्ग और इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता माइकल स्टूर्जेनबर्गर दक्षिणपंथी विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे.