खेसारी लाल बोले- अगर कभी बिग बॉस के घर में दोबारा आने का मौका भी मिला तो नहीं आऊंगा

Fashion/ Entertainment

रियलिटी शो बिग बॉस में उठक-पटक का दौर जारी है। घर से निकलने वाले सदस्यों की सूची में एक नाम खेसारी लाल यादव का भी जुड़ गया है। तीन हफ्ते घर में रहने के बाद वह अब घर से बाहर हो चुके हैं। घर से बाहर निकलते ही उन्होंने अमर उजाला से बात की और बताया कि आखिर बिग बॉस के घर के अंदर किस तरह का खेल चल रहा है।

किस वजह से आप बिग बॉस के घर से इतनी जल्दी बार हो गए?

घर में, मैं सभी के साथ अपनी सच्चाई के साथ जुड़ना चाहता था लेकिन वहां सच्चाई नहीं चलती है। घर में आप कितनी अच्छी गाली दे सकते हैं और कितनी अच्छी लड़ाई कर सकते हैं, बस इसी चीज का मोल है। हालांकि मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं। मैं किसी को गाली देकर या फिर किसी से बेवजह लड़ाई लड़कर खुद को प्रमोट नहीं कर सकता हूं। इसलिए मेरे वहां रहने की कोई वजह नहीं थी और अब मैं घर के बाहर आ गया हूं।
क्या बिग बॉस में जाने के बाद आपके अंदर किसी तरह का बदलाव आया है?
बदलाव उनमें होता है जिन्होंने दुनिया नहीं देखी है। अगर मुझे बदलना होता तो मैं बिग बॉस के घर में तीन हफ्ता रहने के बाद बदल गया होता और दूसरों के रंग में रंग जाता लेकिन मेरी वह फितरत नहीं है। बदलने वाले लोग तो थोड़ी सी शोहरत पाकर भी बदल जाते हैं लेकिन मैं पिछले नौ-दस सालों से लगातार शोहरत की बुलंदियों पर हूं और आज भी मैं वैसा ही हूं जैसा पहले था। मेरे लिए जनता ही सबकुछ है। वह चाहे जहां भी और जिस भी रुप में मिले मेरे लिए भगवान है।
बिग बॉस के दूसरों लोगों के बर्ताव और खेल देखने के बाद आपने क्या अनुभव किया?
घर में जाकर मुझे अनुभव हुआ कि दुनिया में लोग शोहरत पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन मैं किसी को बोल नहीं सकता हूं कि वह गलत कर रहा है वह जो करना चाहे कर सकता है। उसे उसका हक है। जनता उसे कितना प्यार करती है सब उस पर निर्भर करता है। क्योंकि असल निर्णायक तो जनता ही है।
घर के अंदर किस तरह का खेल चल रहा है?
घर मैं बदतमीजी की सीमा पार हो गई है। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। मैं गाना गाने वाला, डांस करने वाला, हंसी-मजाक करने वाला इंसान हूं लेकिन वहां तो अजीब तरह का ड्रामा चल रहा है। मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।

घर में सबसे अच्छा गेम कौन खेल रहा है?
गेम खेलने वाला इंसान अच्छा हो ही नहीं सकता है। भले इसे लेकर कोई कुछ भी कहे। घर में जो अच्छा गेम खेल रहा था वह सिर्फ मैं था। मैं सिर्फ अपनी अच्छाई को दिखा रहा था। लेकिन अब मैं ही बाहर हो चुका हूं।
घर से बाहर निकलने के बाद भी आप किन सदस्यों के साथ दोस्ती बनाए रखना चाहेंगे?
घर के बाहर मैं सभी के साथ रिश्ता बनाए रखना चाहूंगा क्योंकि किसी ने मेरे दिल को ठेस नहीं पहुंचाया, किसी ने मुझे गाली नहीं दी और ना ही मैंने किसी को गाली दी। जो भी मुझसे मिलेगा मैं उससे अच्छे से ही बात करूंगा।

अगर वापस बिग बॉस के घर में वापस जाने का मौका मिलेगा तो क्या आप जाना चाहेंगे?
अगर मुझे बिग बॉस वापस बुलाते हैं फिर भी मैं उस घर में वापस नहीं जाऊंगा।