बिहार की सड़कों पर गाय चराता दिखा ‘मकड़ी मैन’, बुलेट पर बेचता है दूध, लोग बुलाते हैं स्पाइडर यादव!

# ## National

(www.arya-tv.com)भारत के लोग काफी टैलेंटेड हैं. यहां आपको ऐसा-ऐसा टैलेंट नजर आ जाएगा, जिसे देखकर हैरानी के साथ ही साथ हंसी भी आती है. राजस्थान का स्पाइडर मैन अभी चर्चा में ही था कि बिहार की सड़कों पर स्पाइडरमैन के एक नए वर्जन ने अवतार ले लिया है. लोग इसे स्पाइडर यादव के नाम से भी बुला रहे हैं. इस मकड़ी मैन के कारनामे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

स्पाइडर यादव को कभी सड़कों पर गाय चराते देखा जा रहा है तो कभी ये गाड़ी पर लोगों के घर दूध की डिलीवरी करते नजर आए रहा है. जो भी स्पाइडरमैन के ये अवतार देख रहा है, अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. स्पाडर यादव के हर वीडियो पर लाखों व्यूज आ रहे हैं. आप भी देखिए, कैसे विदेश का ये मशहूर कैरेक्टर भारत में अपनी अलग पहचान बनाता नजर आ रहा है.

लाठी लेकर चराता है गाय
स्पाइडर यादव को बिहार की सड़कों पर गाय चराते देखा गया. खाली खेत में ये शख्स स्पाइडरमैन की कॉस्ट्यूम में घूम रहा था. इसने अपनी गर्दन में एक टोपी फंसा रखी थी. साथ ही कंधे पर एक लाठी लिए था. सबसे मजेदार चीज थी इसके पैर. इस बिहारी स्पाइडर यादव ने अपने पैरों में हवाई चप्पल पहन रखी थी. जब उसने देखा कि उसके जानवर मुख्य सड़क की तरफ जा रहे हैं, तो स्पाइडर यादव ने दौड़ते हुए उन्हें वापस खदेड़ दिया

दूध की भी करता है डिलीवरी
स्पाइडर यादव घरों में दूध की डिलीवरी भी करता है. जी हां, एक ने अन्य वीडियो में स्पाइडर यादव को बाइक से दूध की डिलीवरी करते देखा गया. स्पाइडर यादव ने बाइक पर दूध के बड़े-बड़े डिब्बे लटकाए हुए थे. उसी में दूध भरकर स्पाइडर यादव सबके घरों में दूध की डिलीवरी करता है. ना सिर्फ सड़कों पर लोग इस स्पाइडर यादव को घूर-घूर कर देख रहे थे, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसके काफी चर्चे हैं.