यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के आवेदन फॉर्म भरने की बढ़ी डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

# ## Education UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. छात्र अब 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके बाद छात्रों को पांच सितंबर तक संबंधित सभी विवरण को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक थी.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में अब तक 53,65,057 छात्रों ने आवेदन फॉर्म भर दिया है. लेकिन परीक्षा फर्म की अंतिम तिथि बढ़ने से बचे हुए छात्र भी अप्लाई कर सकेंगे. यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं ,12वीं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही पहली जुलाई से शुरू कर दी थी. उस समय आवेदन करने शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त थी. छात्र जो भी इस डेट में आवेदन नहीं कर सकें थे, वे 100 रुपये का विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते थे. इसके बाद 20 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने का समय दिया गया था.

अब तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर कक्षा 10वीं के 27,33,728 और कक्षा 12वीं के 26,31,329 छात्रों ने आवेदन फॉर्म भर चुके हैं. लेकिन अभी तक कई छात्रों ने आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए हैं. इसलिए लोगों ने फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि अब 31 अगस्त तक छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और 5 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विवरण अपलोड करने होंगे.

यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क
कक्षा 10वीं के संस्थागत छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क- 500.75 रुपये
कक्षा 10वीं के व्यक्तिगत छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क- 706 रुपये
अतिरिक्त विषय के लिए परीक्षा शुल्क- 206 रुपये
कक्षा 12वीं के संस्थागत छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क- 600.75 रुपये
कक्षा 12वीं के व्यक्तिगत छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क- 806 रुपये