स्नेहिल भेंट डॉ. राजेश्वर सिहं ने योगी आदित्यनाथ को सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों से अवगत कराया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की जन आकांक्षाओं के केंद्र बिंदु, राष्ट्रसेवा के पुनीत पथ पर अविरल गतिमान, दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी मुख्यमंत्री, परम श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंटकर उनका आत्मीय मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

साथ ही पत्र सौंपकर सरोजनीनगर व सम्पूर्ण लखनऊ की प्रमुख समस्या जलभराव के सम्बन्ध में Chief Secretary की अध्यक्षता में समिति के गठन का अनुरोध किया, जो Anti Water-Logging Masterplan बनाकर समस्या का प्रभावी, त्वरित एवं स्थाई समाधान निकाल सके।

प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने वाले तहसील दिवस के आयोजन को CCTV की लाइव निगरानी से जोड़कर उसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी /मंत्री स्तर पर कराये जाने एवं मा का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि यदि वे स्वयं अपनी सुविधानुसार लाइव मॉनिटरिंग से जुड़ेंगे तो परिणाम की गुणवत्ता में आशातीत वृद्धि संभावित है।

प्रदेश में संचालित ऑनलाइन शिकायत निवारण एकीकृत (IGRS) प्रणाली जनसुनवाई, जन सामान्य के हितार्थ उत्कृष्टतम पहल है। मा. मुख्यमंत्री से प्रत्येक सप्ताह पोर्टल पर निस्तारित दर्शाए जा रहे 100 क्रमरहित (Random) प्रकरणों के निस्तारण का परीक्षण करवाकर समाधान की गुणवत्ता को अधिक प्रभावी बनाए जाने का अनुरोध भी किया।
मुख्यमंत्री ने सभी अनुरोधों पर सहर्ष सकारात्मक आश्वासन प्रदान किया,अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका ह्रदय से आभार!!