मिस इंडिया बनने के बाद भी बॉलीवुड में कमाल नहीं कर पाई ये हीरोइन

Fashion/ Entertainment

मिस इंडिया रह चुकीं सेलिना जेटली 24 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगी। मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद सेलिना ने बॉलीवुड में एंट्री जरूर की लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं। 2001 में सेलिना ने मिस इंडिया का ताज जीता था तो मिस यूनिवर्स के फाइनल में भी जगह बनाई थी। फिर 2003 में उन्होंने जांनशीं से फिल्मों में कदम रखा।
एक इंटरव्यू में सेलिना ने बताया था- जब मैं 16 साल की थीं तब मुझे एक आदमी से प्यार हो गया। वो उम्र में मुझसे काफी बड़ा था। मेरे दोस्त रिश्तेदार इस रिश्ते से खुश नहीं थे। पर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। एक दिन मैं बिना बताए उसके घर पहुंच गईं। वहां मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ देखा। इसके बाद मेरा दिल टूट गया। मैं सदमे में थी।
सेलिना कहती हैं कि- बाद मुझे समझ आया कि ये सबकी अपनी ये चुनने का हक है कि वह किसके साथ रहे। मुझे लगा कि इसके बारे में मुझे कुछ करना चाहिए। ब्रेकअप के बाद मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने मुझे कॉल करके कहा था- मुझे माफ करना भगवान ने मुझे ऐसा ही बनाया है। उसकी बात मेरे दिल पर लग गईं। इसके बाद मैं कई साल तक एलजीबीटी एक्टिविस्ट रही थी। यूएन ने मुझे इसी काम का गुडविल एंबेसडर भी बनाया था।

बात करें सेलिना के करियर की तो वह ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल’, ‘टॉम डिक एंड हैरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली थी। सेलिना ने कहा पीटर और उनकी मुलाकात पहली बार साल दुबई में हुई थी। सेलिना उस वक्त दुबई में भारतीय फैशन ब्रांड के स्टोर को लांच करने गई थीं। यह लव एट फर्स्ट साइट था। अगस्त साल 2010 में वह मेरे माता-पिता से मिलने आए। उसी दिन हम लोगों की सगाई हो गई थी।
साल 2012 में उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिनका नाम विराज और विंस्टन है। इसके बाद साल 2017 में दोबारा मां बनीं और फिर से उन्हें जुड़वा बच्चे हुए। वह जल्द ही ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष : सीजन्स ग्रीटिंग्स में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ जानी मानी वरिष्ठ अदाकारा लिलिट दूबे और नए कलाकार अजहर खान भी हैं।