हर जगह दुष्‍कर्म केस में सपा के लोग आरोपी, सीएम योगी बोले- कुत्‍ते की दुम सीधी नहीं हो सकती

# ##

(www.arya-tv.com) लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कन्‍नौज हो या फिर अयोध्‍या; हर जगह महिलाओं पर दुष्‍कर्म के मामलों में समाजवादी पार्टी के लोग सामने आए हैं. कुत्‍ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती. वे इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में भाजपा की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता पर जिम्‍मेदारी है कि वह घर-घर जाए और सपा की सच्‍चाई लोगों को बताए. इंडी गठबंधन ने भ्रम फैलाकर लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर्स को गुमराह किया था. उन्‍होंने सांसद, एमएलए और कार्यकर्ताओं को नए भाजपा सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन ने जनता को ठगा है; गलत वादों से जनता को भ्रमित कर दिया. हाल में कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नौकरी देने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म, अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म मामले में सपा से जुडे एक कारोबारी की गिरफ्तारी और लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के दौरान छेड़छाड़ के मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का ‘नवाब ब्रांड’ है.”

सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ”कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं.” योगी ने कहा, ”सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही उनकी पार्टी का असली चेहरा है.” सदस्यता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने अपील की ”हर बूथ पर 200 सदस्य बनाना है. इसके लिए कार्यकर्ता गांवों में अलग-अलग तबकों के बीच जाएं और लेखक, साहित्यकार, समाज सुधारक, किसान, युवा, सेवानिवृत्त सैनिक समेत हर वर्ग को जोड़ें, सूची बनाएं.”

घर-घर जाएं और सभी सदस्‍यों से मिलें भाजपा कार्यकर्ता

उन्होंने कहा, ”मलिन-दलित बस्तियों में जाकर पहले उनकी सुनिए, फिर अपनी कहिए. केंद्र व राज्य की योजनाओं, रोजगार व कनेक्टिविटी से अवगत कराइए. संवाद सदस्यता अभियान के जरिए जनता से जुड़िए.” योगी ने कहा कि आधी आबादी भाजपा से जुड़ना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया कि घर-घर जाएं और सिर्फ मुखिया से ही नहीं, बल्कि हर सदस्य से मिलें. आदित्यनाथ ने बताया कि पहली से 25 सितंबर तक पहले चरण का अभियान चलेगा. द्वितीय चरण में पहली से 15 अक्टूबर तक अभियान चलेगा और 15 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा. सक्रिय सदस्य बनने के लिए आवश्यक होगा कि उसने 100 सदस्य बनाए हों.