(www.arya-tv.com) लखनऊ. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी नसीराबाद थाना इलाके में पिछवारिया के भुआलपुर सिसनी गांव जाएंगे. राहुल गांधी सुबह 11 बजे भुआलपुर सिसनी पहुंचेंगे और मृतक दलित युवक अर्जुन पासी के परिजनों से मिलेंगे. बता दें कि गत 11 अगस्त को भुआलपुर सिसनी में 21 वर्षीय दलित युवक अर्जुन पासी की हत्या की गई थी. राहुल गांधी अर्जुन पासी के परजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे. दरअसल, अर्जुन पासी ने एक सामान्य वर्ग के युवक को थप्पड़ मार दिया था.
जिसके बाद दबंगों ने अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. विभिन्न दलों का प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के परिवार से मुलाक़ात कर चुका है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में रोड तो स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट) को शामिल किया गया है.