(www.arya-tv.com) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 अगस्त को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के पहले दिन एग्जाम देने नाले सभी अभ्यर्थी uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए UPPBPB के एक्स अकाउंट पर डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच होगी (UP Police Constable Recruitment Exam). यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पहले फरवरी में हुई थी. लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. यूपी पुलिस परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती बरती जाएगी. इसलिए यूपी पुलिस एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे और कहां से डाउनलोड करें.