आजादी के जश्न पर हुड़दंगियों ने जमकर किया तांडव… VIDEO वायरल होते ही पुलिस ने 23 को दबोचा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  राजधानी लखनऊ में इसी महीने मॉनसून की बारिश के दौरान ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिससे तहजीब के शहर को शर्मसार होना पड़ा था. एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब आजादी के जश्न में कुछ हुड़दंगियों ने खलल डालते हुए जमकर तांडव मचाया. गोमती रिवर फ्रंट और आंबेडकर पार्क के पास कुछ हुड़दंगी उतपात मचाते हुए मोबाइल कैमरे में कैद हुए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी एक्शन में आई और 23 को धर दबोचा, जबकि 11 गाड़ियों को सीज किया।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार और 11 बाइक पुलिस ने सीज की है. गोमतीनगर पुलिस ने आरोपी शकील, जावेद, यासिर, जुनैद, नायाब, जानशीन, मुंशिफ अली, अयान, प्रशांत, उत्तम कुमार, सचिन, अमित श्रीवास्तव, अजाज यादव, निशांत को  गिरफ्तार किया है. इसके अलावा राहुल, आकाश, रोहित, विक्रम, जगदेव, अफसर अली और आयुष की भी गिरफ्तारी की गई है. इनमें दो नाबालिग भी शामिल है.

मामले गोमती रिवर फ्रंट रोड का है, जहां कई गाड़ियों में भरकर आए हुड़दंगियों ने उत्पात मचाया. बीच सड़क मारपीट की गयी. वीडियो सामने आते ही गोमती नगर पुलिस एक्शन में आ गई. वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए 23 आरोपियों को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.