सीबीआई के रडार पर आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल,अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में 19 गिरफ्तार

# ## National

(www.arya-tv.com) सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई के रडार पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिसिंपल डॉ संदीप घोष हैं. सीबीआई घोष से पूछताछ करने वाली है. हॉस्पिटल में वारदात के समय संदीप घोष मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल थे. कोलकाता पुलिस की जांच में भी संदीप घोष का जिक्र है. संदीप घोष पर पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं. सीबीआई ने अब तक पीड़ित परिवार समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बयानों के आधार पर भी संदीप घोष से भी पूछताछ होगी।

अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में 19 गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने बताया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार (14 अगस्त) रात तोड़फोड़ करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के जरिए हुई है. पुलिस ने कहा है कि वीडियो में दिखने वाले आरोपियों की पहचान लोग बता सकते हैं.

 

ममता अपराध पर पर्दा डाल रहीं- नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध पर पर्दा डाल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सब टीएमसी वालों की साजिश है.

छात्रा को डरा-धमका रही ममता सरकार- अमित मालवीय का आरोप

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि बंगाल सरकार एक मेडिकल छात्रा को धमकाने का काम कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कोलकाता पुलिस एक मेडिकल छात्रा के घर पर पहुंची है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़ी जानकारी और वीडियो पोस्ट करने पर उसे धमकी दी गई है और माफी मांगने को कहा गया है.

मालवीय ने कहा कि मैंने मेडिकल छात्रा की सोशल मीडिया टाइमलाइन देखी है, जिसमें उसने कहीं भी कोलकाता के मेडिकल बिरादरी का जिक्र नहीं किया है. पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे लोगों को इस तरह के डराना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ममता बनर्जी हमारे युवाओं की पूछताछ की भावना को मत मारिए.

स्थ्य मंत्रालय का घेराव करेंगे डॉक्टर्स

डॉक्टर आज स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव करने वाले हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला और पूरे देश में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग एक जुट होकर उठा रहे हैं. आज दोपहर 2 बजे दिल्ली में निर्माण भवन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने स्वास्थ्य कर्मियों का विशाल प्रदर्शन होने वाला है. सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस संबंध में लिखित आश्वासन मांगा जाएगा. दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर से बहुत बड़ी संख्या में डॉक्टर नर्स और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.