OMG: हॉलीवुड के इन इफेक्ट्स को देख आप भूल जायेंगे हॉलीवुड

Fashion/ Entertainment

फिल्म चाहें बॉलीवुड हो, हॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड, आपको कई सीन्स ऐसे देखने को मिलते हैं जो हकीकत में दिखाए गए तरीके से नहीं शूट होते लेकिन जब आप उनको स्क्रीन्स पर देखते हैं तो दातों तले उंगलियां दबा लेते हैं। दरअसल इस स्पेशल पैकेज में हम आपको कंप्यूटर ग्राफिक्स और क्रोमा के इस्तेमाल के बाद सीन्स कितना बदल जाते हैं, इसके कुछ उदाहरण दिखाएंगे। 
फिल्म- बाहुबली: द बिगनिंग
2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग किसी पहचान की मोहताज नहीं है। फिल्म ने सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई थी। फिल्म से प्रभास ने लाखों- करोड़ों दिल पर राज किया था। फिल्म की शुरुआत में ही एक सीन था जिसमें पानी के ऊपर हाथ दिखता है और उस हाथ में एक बच्चा। इस सीन को देख थिएटर्स में सभी की सासें रुक से गई थीं लेकिन हकीकत में इस सीन को एक पानी की बोतल के साथ शूट किया गया था।
फिल्म- चेन्नई एक्सप्रेस
2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। फिल्म को दर्शकों को ढेर सारा प्यार मिला था। फिल्म का कुछ हिस्सा ट्रेन में भी शूट हुआ था। लेकिन बता दें कि ट्रेन की पूरी शूटिंग रियल नहीं थी, क्योंकि कुछ हिस्से में क्रोमा का इस्तेमाल किया गया था। इससे ऐसा लग रहा था कि ट्रेन चल रही है।
फिल्म- एक था टाइगर
2012 में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी। फिल्म में जोरदार एक्शन और सलमान- कटरीना का रोमांस देखने को मिला था। वहीं फिल्म में सलमान खान शर्टलेस अवतार में भी नजर आए थे। उस छोटे से सीन के बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें दिखाया गया था कि सलमान खान के एब्स कंप्यूटर ग्राफिक्स से बनाए गए थे। हालांकि ये बात कितनी सही थी इसपर कोई पुष्टि नहीं आई थी।
फिल्म- भाग मिल्खा भाग
2013 में फरहान अख्तर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म भाग मिल्खा भाग रिलीज हुई थी। फिल्म में फरहान अख्तर ने अपनी लाजवाब एक्टिंग और दमदार बॉडी से सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म में कई सीन्स ऐसे थे जिनमें क्रोमा और कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया था।

फिल्म- बाहुबली: द बिगनिंग
बाहुबली: द बिगनिंग में कई बार सीजी का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में सीधे तौर पर कह सकते हैं कि जितनी मेहनत सितारों ने शूट में की उतनी ही मेहनत फिल्म की सीजी टीम ने कंप्यूटर पर की थी। फिल्म के एक सीन में राणा ( भल्लालदेव) एक सांड से लड़ते दिखते हैं। सीन पर दर्शकों ने सीट पर चढ़कर तालियां बजाई थीं लेकिन हकीकत में ये सीन कंप्यूटर ग्राफिक्स का खेल था।

फिल्म – किक
2014 में रिलीज हुई सलमान खान, रणदीप हुड्डा, जैकलीन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर किक को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। फिल्म में सलमान खान ‘डेविल’ के किरदार में नजर आए थे। फिल्म का एक सीन था जिसमें सलमान ट्रेन के आगे से साइकिल से उतर कर पैदल स्टाइल में चलते नजर आते हैं। इस सीन पर दर्शकों ने ढेर सारी तालियां बजाई थीं लेकिन हकीकत में कोई ट्रेन थी ही नहीं।


फिल्म- रा.वन
2011 में शाहरुख खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म रा.वन रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान एक सुपरहीरो किरदार में नजर आए थे। फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं फिल्म में जमकर सीजी (कंप्यूटर ग्राफिक्स) का इस्तेमाल हुआ था।