जानवरों के शवों के निस्तारण के लिए काशी में तैयार हुआ देश का पहला प्लांट, ऐसे करेगा कमाई

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) यूपी के वाराणसी में कुत्ता, बिल्ली समेत सभी छोटे-बड़े पशुओं के शव निस्तारण के लिए देश का पहला प्लांट बनकर तैयार हो गया है .वाराणसी के करसड़ा में 4.8 करोड़ की लागत से इस प्लांट को तैयार किया गया है. जल्द ही इस प्लांट को शुरू किया जाएगा. इस प्लांट के शुरू होने के बाद नगर निगम की आय भी बढ़ेगी.

इस प्लांट में कुत्ते, बिल्ली समेत अन्य जानवरों के मृत शरीर के चमड़े, हड्डी और मांस को अलग किया जा सकेगा. जो अलग अलग चीजों में इस्तेमाल होगा. चमड़े को चमड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को बेचा जाएगा. तो वहीं मांस से कुत्ते, बिल्ली, मछली और मुर्गी के लिए दाना तैयार होगा. इसके अलावा हड्डी को भी उससे जुड़ी कंपनियों को बेचा जाएगा.

800 पशुओं के शव का होता है निस्तारण
वाराणसी नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि वाराणसी में हर महीने 600 छोटे और करीब 200 बड़े जानवरों के शव को उठाकर उसका निस्तारण करती है. बारिश के महीने में यह संख्या और भी बढ़ जाती है. अभी तक निस्तारण के लिए जमीन खोदकर उसे दफनाया जाता था. लेकिन इस प्लांट के शुरू होने के बाद प्रॉपर तरीके से इन शवों का निस्तारण होगा.