(www.arya-tv.com) अगस्त महीने में मॉनसून के दुबारा एक्टिव होने से उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला 12, 13, और 14 अगस्त को भी जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल और अवध समेत तराई के हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली.
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जो बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
कई जिलों में नदियां उफान पर
इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहा. लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. हालांकि बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं सैलाब और बाढ़ की वजह से कई जिलों में आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. अयोध्या और बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान के करीब है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसके अलावा वाराणसी और प्रयागराज में भी गंगा नदी उफान पर है. वाराणसी में तो सभी प्रमुख घाट डूब गए हैं, जिसकी वजह से गंगा आरती और शवों का अंतिम संस्कार छतों पर किया जा रहा है.