‘पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ’, रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल आने पर PM ने जताई खुशी, सहरावत को दी बधाई

# ## Game

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सेहरावत को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में यह छठा मेडल व कुश्ती में भारत का पहला मेडल है। अमन सहरावत ने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13-5 से हराया है। यह भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक का पांचवां ब्रॉन्ज और ओवरऑल छठा मेडल रहा.

पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ- PM मोदी

भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ है।

भारत की झोली में आया छठा मेडल

बता दें कि यह भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक का छठा मेडल रहा. अब तक पेरिस में भारत ने पांच ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारत को अब तक तीन मेडल शूटिंग में, एक हॉकी में, एक जैलविन में और कुश्ती में मिल चुका है.

गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते थे, जो एक ओलंपिक में भारत के सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बन गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भारतीय एथलीट्स टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं. टोक्यो में भारत ने एक गोल्ड मेडल भी जीता था. वहीं पेरिस भारत को अब भी गोल्ड मेडल का इंतज़ार है.