यूपी उपचुनाव में सपा किस-किसको देगी टिकट… अखिलेश यादव की सीट से कौन होगा प्रत्याशी, क्या कोई घरवाला ही होगा?

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के तैयारियां तेज हो गई हैं. तारीखों के ऐलान से पहले समाजवादी पार्टी में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो रहा है. इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में सूत्रों को हवाले से समाजवादी पार्टी के छह उम्मीदवारों के कयास लगाए गए हैं. इनमें से दो उम्मीदवार मौजूदा सांसदों के परिवार से हो सकते हैं. हालांकि अन्य चार सीटों पर मंथन जारी है.

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बना सकती है. अजीत प्रसाद, फैजाबाद के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. इसके अलावा अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को प्रत्याशी के तौर पर उपचुनाव में उतारा जा सकता है. फिलहाल छाया वर्मा के नाम पर मंथन जारी है.गौरतलब है कि कटेहरी सीट से लालजी वर्मा विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल से अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बना सकते हैं. यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. ऐसे में शुरू से ही कयास लगाए जा रहा हैं कि यहां से अखिलेश यादव के किसी परिजन को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी के परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पत्नी को यहां से सपा टिकट दे सकती है. बता दें कि इस सीट पर सपा का 30 सालों से कब्जा है. वह लगातार यह सीट जीतती आ रही है. यहां इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने की वजह से सीट खाली हो गई. दूसरी ओर कुंदरकी से सपा इस बार पूर्व एमएलसी हाजी रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इसके आलावा मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाने के संकेत दिये हैं. अन्य 4 सीटों को लेकर सपा में मंथन जारी है.