काशी विश्वनाथ गली में एक साथ धराशाई हुए दो मकान, इलाज के दौरान एक महिला की मौत

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक साथ दो जर्जर मकान के धराशाई होने से हड़कंप मच गया. काशी विश्वनाथ मंदिर की गली में हुए इस हादसे में 9 लोग मलबे में दब गए. मौके पर NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल में एडमिट करवाया. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं की हालात गंभीर बनी हुई है. ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी बुरी तरह घायल हुई है.

जानकारी के मुताबिक ⁠थाना चौक स्थित विश्वनाथ मंदिर के बग़ल वाली गली की घटना है , जहां दो जर्जर मकान भरभराकर गिर गए. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल शर्मा ने बताया कि दोनों ही मकान बहुत जर्जर थे और बारिश की वजह से गिर गए. उन्होंने बताया कि सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है. तंग गली होने की वजह सेरेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी दिक्कत आई.

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में मकान गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.