(www.arya-tv.com) बॉलीवुड में जब भी पुराने और अच्छे दोस्तों की बात आती है तो सलमान खान और गोविंदा का नाम जरूर आता है. एक वक्त था जब गोविंदा के सितारे आसमान में थे और एक समय आया जब सलमान खान की किस्मत अच्छी चल रही थी. दोनों ने ही बुरे समय में एक दूसरे की मदद की थी
गोविंदा और सलमान 90’s से ही एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं. 90’s में जब गोविंदा की किस्मत अच्छी चल रही थी तब उन्होंने सलमान खान की मदद की थी. गोविंदा ने ये मदद एक नहीं दो बार की और उनका ये पुराना किस्सा फेमस हो गया था.
गोविंदा और सलमान का पुराना किस्सा
गोविंदा ने 90’s में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दीं और उनके पास ढेरों फिल्में थीं. उस समय उनके पास फिल्में ज्यादा थीं और लोग उनसे काम मांगते थे. ऐसा ही एक वाक्या था जब गोविंदा ने सलमान खान की मदद की थी. दरअसल, गोविंदा ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती का किस्सा बताया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने डेविड धवन के साथ बैक टू बैक फिल्में साइन की थीं जिसमे ‘जुड़वा’ और ‘बीवी नंबर 1’ भी थी. गोविंदा उसी दौर में डेविड धवन की दूसरी फिल्में भी कर रहे थे. गोविंदा ने बताया था कि एक बार सलमान खान का फोन आया और उन्होंने उनसे एक-दो फिल्म मांगी.
सलमान खान के पास फिल्में नहीं थीं इसलिए उन्होंने गोविंदा से मदद मांगी. गोविंदा ने प्रोड्यूसर्स से मिलकर ‘जुड़वा’ और ‘बीवी नंबर 1’ सलमान खान को दिलवाई और ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और सलमान के करियर में कुछ हिट फिल्में जुड़ीं.
सलमान ने भी की थी गोविंदा की मदद
गोविंदा ने सिर्फ अपना फेवर नहीं बताया बल्कि उन्होंने सलमान खान की दरियादिली के बारे में भी बताया था. गोविंदा ने कहा था कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तब उन्होंने सलमान खान से काम मांगा था. तब सोहेल खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म पार्टनर में गोविंदा की एंट्री सलमान ने कराई थी जिसका निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था.