बुलंदशहर में बड़ा हादसा, चलती कार में आग लगने से 9 झुलसे, अमरोहा से 28 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

# ## UP

(www.arya-tv.com) बुलंदशहर में थाना जहांगीराबाद कोतवाली इलाके के जहांगीराबाद-अनूपशहर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी सड़क पर दौड़ती CNG की ईको कार शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग गुरू पूर्णिमा पर अनूपशहर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान 9 श्रद्धालु सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती ईको कार में आग लगने से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में चार महिलाएं, चार लड़कियां और एक लड़का झुलसा है. ईको कार सवार सभी श्रद्धालु जहांगीराबाद के गांव से अनूपशहर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. इस दौरान ईको कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद CNG सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है.

अमरोहा रेलवे स्टेशन कल्याणपुरा के पास बीती शाम मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. जिसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 28 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया, जबकि चार ट्रेन बीच रास्ते में ही रद्द करनी पड़ी. दो ट्रेनों को शुरुआती स्टेशन से ही निरस्त कर दिया गया. जिसके कारण मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, रामपुर की यात्रा करने वाले 5 हजार से अधिक यात्री परेशान हुए मुरादाबाद दिल्ली के बीच 7 बजे से रेल यातायात ठप है. शाम 7 बजे दुर्घटना हुई तो मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर तेज हूटर बजा जिसके बाद दुर्घटना राहत ट्रेन अमरोहा के लिए रवाना हो गई पीछे-पीछे जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी भी रवाना हो गए तो वहीं मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजर को हकीमपुर स्टेशन पर रोक दिया गया.