चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस ट्रेन हादसा कैसे हुआ… क्‍यों अचानक बेपटरी हो गए 10 से 12 डिब्‍बे?

# ## National

(www.arya-tv.com) चंडीगढ़ से बनकर असम के डिब्रूगढ़ जा रही एक्‍सप्रेस ट्रेन उत्‍तर प्रदेश के गौंडा में डिरेल हो गई. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस रेल हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होकर कम से कम दो दर्जन से ज्‍यादा लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. रेलवे की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक कम से कम 10 से 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं. तेजी से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. घायलों को जल्‍द से जल्‍द नजदीकी अस्‍पतालों में ले जाया जा रहा है. इस वक्‍त बड़ा सवाल यह है कि इस रेल हादसे की असल वजह क्‍या है.

रेलवे की तरफ से इस घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार कैसे हो गई? इस हादसे के कारणों की असल वजह क्‍या है? अचानक पटरी से इतने डिब्‍बे डिरेल कैसे हुए? यह हादसा है या फिर इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं. इन सभी सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल सका हैं. रेलवे की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच के बाद यह बताया जा रहा है कि ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी. यही वजह है कि हादसे में ज्‍यादा लोगों की जान नहीं गई. रेलवे की प्राथमिकता इस वक्‍त घायलों को जल्‍द से जल्‍द अस्‍पताल पहुंचाने की है. इसके बाद हादसे के कारणों पर विस्‍तार में जांच की जाएगी. घटना के बाद ट्रेन में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. सबसे पहले स्‍थानीय लोगों ट्रेन हादसे का शिकार हुए यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे. इसके बाद गोंडा प्रशासन और रेलवे लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सक्रिय हो गया.