(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में 5 जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं. इसमें इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया, चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या, बद्रीनाथ सिंह डीएम सोनभद्र, दिव्या मित्तल डीएम देवरिया और निधि श्रीवास्तव को डीएम बदायूं बना दिया गया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बन गए हैं. बदायूं के डीएम मनोज को हटा कर सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाया गया है.
आदेश के अनुसार अखंड प्रताप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए है तो नेहा प्रकाश निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन होंगी. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार बने तो एलडीए वीसी देवी शरण उपाध्याय प्रतीक्षारत किए गए हैं.
10 आईपीएस अफसरों का भी हुआ तबादला
इससे पहले शनिवार को 6 जिलों के एसपी सहित 10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ था. इसमें जालौन, एटा, शामली, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर के एसपी का तबादला हुआ जबकि लखनऊ पुलिस उपायुक्त को जालौन एसपी बनाकर भेजा गया है. एटा एसपी राजेश कुमार को पुलिस उपायुक्त कानपुर सिटी, पुलिस उपायुक्त वाराणसी श्याम नारायण को एसपी एटा, एसपी गाजीपुर डॉ ओमवीर को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, एसपी हरदोई केशव चंद्र को एसपी अभिसूचना हेडक्वाटर लखनऊ, पुलिस उपायुक्त कानपुर सिटी राम सेवक गौतम को एसपी शामली, एसपी जालौन ई राज राजा को एसपी गाजीपुर, एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, एसपी शामली अभिषेक को एसपी बिजनौर के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
प्रांतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों का ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग ने 6 प्रांतीय सेवा के अफसरों का भी तबादला कर दिया है. इसमें बस्ती के डीएसपी संदीप वर्मा को डीएसपी कुंभ मेला प्रयागराज, संत कबीर नगर के डीएसपी बृजेश सिंह को डीएसपी एसटीएफ लखनऊ, कासगंज के डीएसपी अजीत चौहान को डीएसपी संत कबीर नगर, मंडल अफसर चित्रकूट राजकुमार पांडे को डीएसपी कासगंज, प्रयागराज से सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार को डीएसपी एटीएस लखनऊ बनाया गया है. रामकृष्ण चतुर्वेदी को बस्ती से डीएसपी कुंभ मेला, भ्रष्टाचार निवारण संगठन कानपुर से जयराम को मंडल अधिकारी बस्ती के पद पर भेज दिया गया है.