‘बैकफुट पर ना आएं BJP कार्यकर्ता’, CM योगी ने भरा जोश, बोले- अति आत्मविश्वास का खामियाजा…

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में सीएम योगी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि वोटों की शिफ्टिंग और इस अति आत्मविश्वास में कि हम तो जीत रहे हैं, कहीं न कहीं खामियाजा भुगतना पड़ता है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बैकफुट पर नहीं आने की अपील की है.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में ‘बैकफुट’ पर आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपने अपना काम बखूबी किया है. रविवार को यहां डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही है.

सीएम योगी ने कहा कि आप (भाजपा कार्यकर्ता) विपक्ष में थे तो जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्ष करते थे. अब जब सरकार में हैं तो उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वातावरण देख रहे हैं. याद कीजिए मोहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाती थीं और आज जब मोहर्रम होता है तो पता भी नहीं चलता. इससे पहले उन्होंने हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षित सफलता न मिलने की वजहों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हम आत्‍मविश्‍वास में होते हैं कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है.