अरे नीट क्‍या मैं तो IIT का भी पेपर लीक करवा दूं… अब अरेस्‍ट होंगे यूपी के दो विधायक! जानें कौन सा कांड कर दिया?

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) पिछले दिनों नीट पेपर लीक और गड़बड़ी के विवाद में सुभासपा के विधायक वेदी राम का एक सीडीओ वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि नीट ही क्या, मैं तो आईआईटी का पेपर भी लीक करवा दूं. वीडियो वायरल होते ही सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने गृहमंत्री से मुलाक़ात कर सी बाबत सफाई दी थी. लेकिन अब विधायक वेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, पूरा मामला फ़रवरी 2006 से जुड़ा है. रेलवे के ग्रुप डी भर्ती पेपर लीक मामले में लखनऊ की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने विधायक वेदी राम और विपुल दुबे को गिरफ्तार कर 26 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर को दिया है. कोर्ट ने दोनों विधायकों के साथ ही अन्य 17 आरोपियोंके खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया है.

रेलवे भर्ती पेपर लीक से जुड़ा है पूरा मामला
दरअसल, फरवरी 2006 में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के पेपर लीक से पूरा मामला जुड़ा है. परीक्षा से एक दिन पहले ही बेदीराम के यहां से पेपर बरामद हुआ था. इस मामले में एसटीएफ ने बेदीराम, विपुल दुबे समेत 16 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 25 फरवरी 2006 को आलमबाग इलाके से एसटीएफ ने इनकी गिरफ्तारी की थी. इस मामले में एसटीएफ ने कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज कराया था. बेदी राम समेत कुल 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी.

कोर्ट ने ख़ारिज की हाजिरी माफ़ी
कोर्ट ने आरोपी विधायक बेदीराम, दीनदयाल, शिव बहादुर सिंह, संजय श्रीवास्तव और अवधेश सिंह के दाखिल हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. इसके साथ ही पहले से गैरहाजिर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध भी गैर जमानती वारंट जारी किया. गौरतलब है कि बेदीराम गाजीपुर के जखनिया और विपुल दुबे भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक है.

क्या कहा सुभासपा विधायक वेदी राम ने 
लखनऊ की गैंगेस्टर कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद जखनियां से सुभासपा विधायक बेदी राम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत पुराना केस है, इसमें 18 आरोपी हैं. मैं और मेरा वकील हमेशा कोर्ट जाते हैं. 26 जुलाई को इस केस में चार्ज बनना है. वायरल वीडियो पर भी बेदी राम ने कहा कि डीप फेक वीडियो है. सब राजनीति से प्रेरित है. नीट पेपर लीक में मेरा नाम नहीं है. मैं दलित विधायक हूं इसलिये विपक्ष मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम कर रहा है. मेरी गिरफ्तारी की गलत खबर चलायी गयी.
मेरे सभी केस झूठे हैं. ओमप्रकाश राजभर के बयान पर बेदी राम ने कहा कि उन्होंने सही कहा है टिकट समाजवादी पार्टी के उदयवीर ने दिलाया था. सुभासपा के अध्यक्ष जी हमारे साथ हैं. ओमप्रकाश राजभर के नौकरी दिलाने के बयान पर बेदी राम ने कहा उन्होंने ये मजाक में कहा था. लखनऊ की गैंगेस्टर कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद आज अपनी पार्टी के कार्यक्रम में गाजीपुर पहुचे थे बेदी राम.