सीएम योगी ने 7720 लेखपालों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने दी ये सलाह

# ## UP

(www.aryatv.com) उत्तर प्रदेश में आज 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र बांटे गए. इस दौरान सीएम योगी ने नवचयनित लेखपालों को उनके कर्तव्यों के प्रति आगाह किया. सीएम ने कहा कि ये नियुक्ति प्रक्रिया पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है. इसमें कहीं कोई भेदभाव नहीं हुआ, कोई सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़ी. ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि बिना किसी सिफारिश के प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ही एक गरीब की ईज ऑफ लिविंग के लिए आपको अपने स्तर पर विशेष काम करना है.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि एक गरीब के जीवन के लिए आपकी ऊर्जा और प्रतिभा लगे, निवेश की संभावनाओं में आपका सकारात्मक सहयोग मिले. जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र के लिए जो समय सीमा तय की गई है. उसके अनुसार आम जनमानस और युवाओं को सहयोग प्राप्त हो. विरासत, नामांतरण और पैमाइश से जुड़ी कार्रवाई समय से पूरी हो.

भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की इजाजत

सीएम योगी ने कहा कि लोगों के बीच में आपकी अच्छी छवि बने और लेखपाल के नाम से लोग घबराएं नहीं. सीएम ने उनसे अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की. उन्होंने कहा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक फुट, दो फुट के लिए हिंसक घटनाएं होती हैं. अगर हम समय पर पैमाइश करके सीमांकन कर लें तो कोई विवाद नहीं होगा. कोई दबंग भूमाफिया जबर्दस्ती सरकारी या गरीब की जमीन पर कब्जा कर रहा है तो वहां एंटी भूमाफिया टास्क के साथ जाकर हम बड़ी कार्रवाई करें. 

जमीन का मालिकाना हक घरौनी के माध्यम से मिलेगा 

सीएम ने कहा कि राजस्व की पूरी व्यवस्था ही डिजिटाइज हो रही है. लैपटॉप और टैबलेट उपलब्ध कराने की कार्रवाई को ट्रेनिंग के समय से ही जोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति अगर परंपरागत रूप से ग्राम समाज की आबादी की जमीन पर मकान बनाकर रह रहा है तो उसकी जमीन का मालिकाना हक उसे घरौनी के माध्यम से मिल सके. अब तक 63 लाख से ज्यादा लोगों को हमने यह व्यवस्था दे दी है और हमारा प्रयास है कि इस वर्ष तक सभी 1.25 करोड़ परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करा देंगे. 

7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र

सीएम ने कहा अभी 7720 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4700 और नई नियुक्ति के अधियाचन हम भेज चुके हैं और जल्द ही उस प्रक्रिया को भी पूरी करने वाले हैं.