(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार 9 जुलाई को रायबरेली आये हैं. वह 18वीं लोकसभा में रायबरेली से सांसद चुने गए हैं. सांसद चुने जाने के बाद रायबरेली में यह उनकी पहली यात्रा है. वह रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक की इस दौरान वह अपने क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की जानकारी ली
राहुल गांधी ने लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. वह दोनों ही सीटों से चुनाव जीते. नियमों के मुताबिक उन्हें दोनों में से एक सीट छोड़ने थी. राहुल ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का निर्णय लिया है और वायनाड सीट छोड़ दी.
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. जहां वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश में केवल एक सीट मिली थी, वहीं इस बार कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की है. कांग्रेस की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें हासिल की है.