(www.arya-tv.com) यूपी के हाथरस में मंगलवार दोपहर को भोले बाबा के आश्रम में मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने हादसे को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि हादसे तो होते रहते हैं। कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, ज़्यादा भीड़ हो जाती है। भोले बाबा से लोगों की आस्था इतनी थी जिस कारण से बड़े पैमाने पर भीड़ हुई। सरकार इसकी जांच कर रही है, यह हादसा है न कि कोई साजिश है, जैसा कि लोग कह रहे हैं। सरकार को इस प्रकार के आयोजनों के लिए एसओपी निर्धारित करनी चाहिए कि कितनी भीड़ हो और आने-जाने की व्यवस्थाएं सुरक्षा के इंतजाम और बाकी की चीजे तय करना चाहिए।
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना में बड़े पैमाने में जान गई इसका मुझे दुख है। ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन दुखद ये है कि ऐसी घटनी घटी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही। प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और सभी सुरक्षित आए और जाए। हमें उम्मीद है आने वाले समय में सरकार और प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगी।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार हर बात छुपाना चाहती है। ये बात आपसे बेहतर कौन जानता है? सरकार सिर्फ असली मुद्दा छुपाना चाहती है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि इस घटना के पीछे कोई साजिश है। इस बीच खबर है नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस जाकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस इसको लेकर योजना बना रही है।