Sonakshi Sinha ने शादी में पूरी की अपनी वर्षों पुरानी इच्छा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) फाइनली इंतजार खत्म हो गया है और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी कर एक-दूजे के हो गए हैं। बीती रात कपल का शादी के बाद का पहला लुक भी सामने आया, जो अभी तक सोशल मीडिया पर माहौल बनाए हुए है। सोनाक्षी और जहीर की शादी के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें सोनाक्षी ने अपनी सालों पुरानी इच्छा को पूरा कर लिया है। अब ये वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक इंटरव्यू में बताई थी विश

दरअसल, गॉसिप टाउन में जबसे सोनाक्षी की शादी की खबरें सामने आई, तबसे ही एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच सोनाक्षी के कई वीडियोज इंटरनेट पर सामने आए, जिसमें से एक वीडियो में सोनाक्षी ने अपनी शादी में एक खास काम करने की इच्छा जताई। इस वीडियो में सोनाक्षी ने अपनी शादी में जमकर डांस करने की बात कही। इसके अलावा वो अपनी शादी की बाकी चीजों के बारे में बात करती दिखीं। हालांकि ये इंटरव्यू वीडियो पुराना था।

सोनाक्षी ने किया ये खास काम

वहीं, अब जब सोनाक्षी की शादी हो गई है, तो जाहिर-सी बात है कि वो अपनी ये खास इच्छा भी पूरी करती, जो उन्होंने कर भी ली है। जी हां, इस समय इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा खूब डांस कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि सामने आए वीडियो में सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल भी डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सोनाक्षी ने जैसे कहा था ठीक वैसे ही उन्होंने अपनी सालों पुरानी इस इच्छा को पूरा कर लिया है।