पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, योगी सरकार ने तैयार किया खास प्लान

# ## UP

(www.arya-tv.com)  पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) ने पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में बिजली विभाग के कमजोर सिस्टम को दुरुस्त करने का प्लान बना लिया  है. ये प्लान पूरा होते ही पश्चिमी यूपी की बिजली व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी. इस प्लान को लेकर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने अफसरों के साथ मंथन किया और काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दे दिए.

बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 1202.91 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत प्रणाली के उच्चीकरण और सुदृढीकरण के लिए सभी 14 जनपदों में कार्य स्वीकृत किये गये हैं.  45.85 करोड़ रुपये की लागत से नौ 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण, 144.83 करोड़ की लागत से 33 केवी लाईनों का निर्माण, 101.01 करोड़ की लागत से 132  पावर ट्रांफार्मरों की क्षमता वृद्धि, 211.86 करोड़ की लागत से वीसीबी सहित 33/11 केवी बिजलीघरों का सुदृढीकरण, 114 करोड़  की लागत से 5152  विभिन्न क्षमताओं के (25, केवीए से 150 केवीए) ट्रांफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम किये जाएंगे.

इसके अलावा 129.81 करोड़ रुपये की लागत से 2274 विभिन्न क्षमता के (25 केवीए से 250 केवीए) के नये ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम, 69.16 करोड़ रू की लागत से 349  11 केवी नयी लाईन/फीडर वाइफरकेशन और सुदृढीकरण से संबंधित काम, 132.29 करोड़ रुपये की लागत से 2000  सिस्टम विद्युत प्रणाली सुधार के काम, 121.64 करोड़  की लागत से विद्युत कार्यशाला से संबंधित काम होंगे और इसी के साथ ही 38.40 करोड़ रुपये की लागत से सिविल संबंधित कार्य, 30.94 करोड़ रुपये की लागत से वाणिज्यिक संबंधित काम 14 जिलों में किए जाएंगे.

बिजली कटौती ने उड़ाई नींद, भविष्य की योजना पर फोकस
इस बार भीषण गर्मी ने पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में बिजली विभाग के कमजोर सिस्टम की पोल खोल दी. कई इलाके भीषण गर्मी में बिजली पानी को तरस गए. एक इलाके में कमजोर तार और ट्रांसफार्मर को सही करने में बिजली विभाग कामयाब होता था तो दूसरे इलाके की कमजोरी सामने आ जाती थी. नतीजा कई जिलों में कटौती से हाहाकार मचा रहा. भविष्य में ऐसा न हो इसलिए बिजली विभाग बिजनेस प्लान से पूरे सिस्टम को दुरुस्त करने पर पूरा फोकस कर कर रहा है.

14 जिलों का सिस्टम होगा हाईटेक
बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर इस बार बिजली विभाग के कई लापरवाह अफसरों को पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने सस्पेंड किया है. इसमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. एमडी ईशा दुहन का कहना है कि बिजनेस प्लान योजना से पश्चिमी यूपी के 14 जिलों को फायदा होगा. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ेगी तो इससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. इसी के साथ ही जिन इलाकों में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या है वो भी दूर हो जाएगी.