संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश एक खास कार से संसद पहुंचे। दरअसल, यह कार साउथ कोरिया की ऑटो निर्माता कंपनी Hyundai की Kona एसयूवी थी। जावड़ेकर ने लोगों से इलेक्ट्रिक कार और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफर करने की अपील भी की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जावड़ेकर के पास यही एक कार नहीं है। उनके पास और भी महंगी कार है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर महाराष्ट्र के पुणे से आते हैं। 28 फरवरी 2018 को चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्र उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल तीन कारें हैं।
शपथपत्र के अनुसार, जावड़ेकर के खुद के नाम पर 40 लाख कीमत वाली होंडा की एक कार है। बता दें कि होंडा कंपनी की भारत में सबसे महंगी कार एकॉर्ड हाइब्रिड है, जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपये है।
शपथपत्र के अनुसार, जावड़ेकर के अलावा उनकी पत्नी के पास भी दो कारें हैं। इनमें से पहली कार पौने चार लाख कीमत की एक आई10 है। इसके साथ ही दूसरी कार करीब पौने 23 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज है।
क्या हैं फीचर्स?
बात फीचर्स की करें तो नई Kona EV में Bluelink Connectivity है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो हाल ही में लांच हुई Venue में मिलती है। इसके जरिए गाड़ी की सेहत से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी का ध्यान रखा जा सकता है।
इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और DRLs, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेनसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स भी हैं। कोना में 6-एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइड लाइन्स के साथ रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं।
9 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार, माइलेज
Hyundai की यह Kona इलेक्ट्रिक कार 394.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। कोना में 32.9 kwh की बैटरी है जिसकी मदद से इसे महज 9 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में मदद मिलती है।
इलेक्ट्रिक कार Kona की बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित भी किया है।
Kona कितने मिनट में होती है चार्ज, कितनी है कीमत?
चार्जिंग टाइम की बात करें तो Kona इलेक्ट्रिक DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 57 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं AC लेवल दो चार्जर से यह 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज होती है।
बता दें कि kona को भारत में इसी साल 9 जुलाई को लॉन्च किया गया था। उस वक्त इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये थी। लेकिन अब GST दर कम होने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत 23.72 लाख रुपये कर दी है।
