लखनऊ। सरोजनी नगर विकास खंड के ग्राम सभा जैतीखेडा में कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि निवेश मेले का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जैतीखेडा गीता वर्मा ने किया जिसमें ब्लाक के लगभग २५० किसानों ने हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित उप कृषि निदेशक सी पी श्रीवास्तव ने किसानों को फसल अवशेष को जलने से होने वाले नुक़सान तथा उसके प्रबन्धन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कृषकों को नि: शुल्क राई, सरसों, मिनी किट का वितरण भी किया साथ ही ५० किसानों को ७८/ प्रतिशत अनुदान पर ड्राई कोड का भी वितरण किया।
इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक आर एस उत्तम ने कूड़ा परीक्षण एवं जैविक खेती से होने वाले फायदे की जानकारी भी किसानों को दी। कार्यक्रम में एडीओ कृषि विरेन्द्र कुमार वर्मा ने किसानों को पीएम सम्मान निधि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी साथ ही ६५ किसानों के खातों व नाम पर भी संबोधन किया गया। कार्यक्रम में कृषि रक्षा ईकाई के अमित कुमार शुक्ला, महेंद्र कुमार सिंह व सचेन्द्र सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
