बीजेपी को लगा झटका तो पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने कर दिया ऐसा ट्वीट

# ## International

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव के बाद भारत में मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता देख इमरान सरकार में मंत्री रहे पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने खुशी जताई है. फवाद ने कहा कि उनको पूरा विश्वास था कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज कर देगी. भाजपा को लेकर जो दावे किए गए थे वह सब फेल नजर आ रहे हैं.

फवाद चौधीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे. नतीजों से साफ नजर आ रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कितनी मुस्किल से लोकसभा पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी अपनी दोनों सीट जीत रहे हैं.’