(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण की वोटिंग चल रही है। भीषण गर्मी के बीच लोग घरों से निकले और पोलिंग बूथों पर लाइन लगाकर वोट डाला। इस बीच गाजीपुर में मतदाता पर्चियों में बड़ा झोल नजर आया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की।
यूपी के गाजीपुर में शनिवार को मतदान चल रहा है, जहां खुलेआम चुनाव प्रचार का उल्लंघन किया जा रहा है। जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को जो मतदाता पर्चियां दी जा रही हैं, उन पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय की तस्वीरें छपी मिलीं। इसे लेकर बूथ बूथ पर बवाल मचा हुआ है।
जखनियां विधानसभा के बूथ नंबर 89 पर बवाल
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर भारत निर्वाचन आयोग, यूपी निर्वाचन आयोग और गाजीपुर जिलाधिकारी को टैग कर मामले की शिकायत की। पार्टी ने तस्वीरों वाली मतदाता पर्चियों को शेयर करते हुए लिखा कि गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ नंबर 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री से चुनाव आयोग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
सपा ने EC से मामले में संज्ञान लेने की अपील की
सपा ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की अपील करते हुए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है। गाजीपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा की ओर से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और बसपा उम्मीदवार उमेश सिंह से है।