Exit Poll से आया शेयर मार्केट में तूफान! सेंसेक्स में रिकॉर्ड 2000 अंक से ज्यादा की तेजी

# ## Business

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही शेयर मार्केट में तूफान आ गया है। मार्केट ओपन होते ही आज सेंसेक्स 2000 पॉइंट तो निफ्ट 800 पॉइंट ऊपर लग गई है। अभी सेंसेक्स 76,050 पर बना हुआ है। जबकि निफ्ट इस वक्त 23154 पर बना हुआ है। कहा जा रहा है कि ये इस साल शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले 29 जनवरी को सेंसेक्स में 972 (1.76%) अंक को बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं, अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स तो काफी तेजी से दौड़ रहे हैं।

एग्जिट पोल से शेयर मार्केट में तूफान

मार्केट में ऐसी जबरदस्त तेजी को एग्जिट पोल से जोड़ा जा रहा है जिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा और उनमें से कई ने तो यहां तक ​​कहा कि पीएम मोदी का ‘400 पार’ का टारगेट भी पूरा हो सकता है। सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी।

ये IPO भी होगा आज ओपन

जानकारी के मुताबिक, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का IPO भी आज से ओपन हो रहा है। अगर आप भी इन्वेस्ट करने का सोच रहे हों तो आपके लिए ये बेस्ट चांस है। इन्वेस्टर्स इस IPO के लिए 5 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। रिटेल निवेशक को इस IPO के लिए कम से कम एक लॉट यानी 110 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा।