T20 WC 2024: टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर फंसा पेंच, कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?

# ## Game

(www.arya-tv.com) टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ वार्मअप मैच खेला। वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 60 रनों से धूल चटाई। वहीं अब टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। वार्मअप मैच के बाद ये सवाल उठ रहा है। क्योंकि इस मैच में कप्तान रोहित के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। हालांकि संजू इसमें फेल हो गए।

यशस्वी जायसवाल को नहीं मिला मौका

वार्मअप मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी देखकर फैंस उस वक्त हैरान रह गए, जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। जिसके बाद से फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर टूर्नामेंट के मुकाबलों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। हालांकि इसको लेकर विराट कोहली के नाम पर भी काफी चर्चा चल रही है।

विराट या जायसवाल कौन करेगा ओपनिंग?

वार्मअप मैच में जहां एक तरफ विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था तो वहीं यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों का नाम रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चल रहा है। हालांकि विराट कोहली ने कभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग नहीं की है लेकिन आईपीएल में जरूर विराट आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देते हैं।आईपीएल में विराट को ओपनिंग करते हुए आंकड़े भी काफी शानदार है। इस सीजन विराट का बल्ला खूब चला और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। वहीं दूसरी तरफ कई पूर्व क्रिकेटर भी विराट को टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि ये तो मैच के दौरान ही पता चल पाएगा कि आखिर रोहित शर्मा का असली जोड़ीदार कौन होगा?