(www.arya-tv.com) CM अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर जमानत याचिका दाखिल की है। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में आज याचिका दायर करके जमानत मांगी है। उनकी याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई हो सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। वे 2 जून तक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का प्रचार करने के लिए जेल से बाहर हैं।
अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि वे जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं, लेकिन केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने के लिए गत 27 मई को फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका ठुकरा दी कि यह सुनवाई करने योग्य नहीं है। उन्हें पहले ही जमानत के लिए निचली अदालत में जाने को कहा गया था।
इसलिए अब केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका डाली है और जमानत मिलने की उम्मीद जताई है।