(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में बिजली की रिकॉर्ड खपत के दावों के बीच कटौती का दौर जारी है. राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में जमकर बिजली कटौती हुई. इतना ही नहीं लखनऊ में एक दो बार तो मेट्रो तक की सेवाओं में भी कुछ देर के लिए बाधा आई. बिजली कटौती के संदर्भ में बिजली कर्मियों ने कहा कि अधिक लोड से समस्या आ रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यहां तक शिकायत भी की है कि बिजली की वजह से कुछ पेट्रोल पंप्स पर तेल तक नहीं मिला. राजधानी लखनऊ में रात में बिजली कटौती की वजह से लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. उधर अधिकारियों का कहना है कि लोकल फॉल्ट की वजह से ऐसा हो रहा है.
ढाई मिनट रुकी रही मेट्रो
हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के अनुसार बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर एक दिन में 26 हजार फोन कॉल्स आईं. सबसे ज्यादा शिकायतें लखनऊ, दूसरे नंबर पर बरेली, फिर अयोध्या और देवीपाटन मंडल से आईं. जागरण के अनुसार ट्रांसमिश लाइनें ट्रिप होने की वजह से ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर भी असर पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार शहर के 40 बिजली घर बंद 20 मिनट के लिए बंद हो गए. मेट्रो के संदर्भ में दावा किया गया कि ढाई मिनट तक के लिए हनुमान सेतु पर सेवा रुकी हुई थी.