(www.arya-tv.com) देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत अपने चरम पर है। इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं कॉलर पकड़कर अपना पुराना वीडियो मांगता हूं, लेकिन दिखाते क्यों नहीं हो।
कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर हमने कोई गलती की है और तुम्हारे पास कोई सबूत है तो तुम 18 महीने से मनीष सिसोदिया को जेल में बंद करके रखे हो, लेकिन मैं 8 साल से घूम रहा हूं। मैं कॉलर पकड़कर तुम्हारी औकात बता रहा हूं, क्योंकि हम सच के साथ खड़े हैं। हम देशहित के लिए काम करते हैं। एक व्यक्ति को एमपी और प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का है। यह चुनाव इस बात का फैसला करने का है कि इस देश में संविधान रहेगा या नहीं। अगर केजरीवाल और सिसोदिया भाजपा के साथ गठबंधन कर लेते तो वो जेल नहीं जाते। अगर जनता बदलाव चाहती है तो हम एक विकल्प के रूप में आपके सामने खड़े हैं।