गाजीपुर में अफजाल अंसारी के इस फैसले की हो रही चर्चा! क्या सपा नेता ने कर लिया सेल्फ गोल?

# ## UP

(www.arya-tv.com)  गाजीपुर में अफजाल अंसारी अब INDIA गठबंधन से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं क्योंकि उनकी बेटी नुसरत अंसारी का पर्चा खारिज हो चुका है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की हैसियत से अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों ने ही पर्चा दाखिल किया था. अफजाल अंसारी ने फार्म AB में समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था जबकि नुसरत ने समाजवादी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था. आयोग के नियमों के अनुसार मुख्य प्रत्याशी का पर्चा स्वीकृत होने की दशा में वैकल्पिक प्रत्याशी का पर्चा स्वतः ही खारिज हो जाता है और इसी नियम के तहत नुसरत का पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया था जिसकी पुष्टि डीएम आर्यका अखौरी ने भी की थी.

नुसरत के चुनाव लड़ने की क्यों थी चर्चा
अफजाल अंसारी की तीन बेटियां ही हैं जिनमें से नुसरत अंसारी सबसे बड़ी हैं. कुछ दिनों पहले नुसरत तब चर्चा में आयीं जब उन्होंने गाजीपुर में अपने पिता अफजाल अंसारी के लिये चुनाव प्रचार शुरू किया और प्रचार के पहले ही दिन वो एक शिव मंदिर में गयीं और वहां पूजा-अर्चना किया. इसके बाद 1 मई को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई INDIA गठबंधन की बैठक में अफजाल अंसारी ने नुसरत अंसारी का सबसे परिचय कराया और बताया कि कानूनी वजहों से वो खुद चुनाव नहीं लड़ पाये तो नुसरत उनकी राजनीतिक वारिस होंगी.

अफजाल अंसारी के गैंगेस्टर मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है और 20 मई को उसमें अगली सुनवाई होनी है. गैंगेस्टर मामले का 30 जून तक निस्तारण करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. अफजाल अंसारी के इसी मामले की वजह से उनके चुनाव नहीं लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे और इस बात की चर्चा थी कि नुसरत चुनाव लड़ सकतीं हैं लेकिन अब इस बात की संभावना खत्म हो चुकी है और अफजाल अंसारी ही चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है.