सपा के साथ जाने की तैयारी में राजा भैया! BJP से नहीं बनी बात

# ## UP

(www.arya-tv.com) कुंडा विधायक राजा भैया का रोल अहम होते जा रहा है. पहले कुंडा विधायक से बीजेपी ने समर्थन मांगा था. लेकिन मंगलवार को राजा भैया ने समर्थकों के साथ बैठक की और फिर किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया. लेकिन अब सूत्रों की मानें तो राजा भैया की बात समाजवादी पार्टी के साथ बनती नजर आ रही है.

सूत्रों की मानें तो कुंडा विधायक राजा भैया का रोल पूर्वांचल की कौशांबी, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद सीट पर काफी अहम होने जा रहा है. इस वजह से सपा ने राजा भैया से संपर्क साधा है. वहीं सूत्रों की मानें तो राजा भैया सपा का समर्थन भी कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले राजा भैया ने मंगलवार को किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया था. यह ऐलान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद किया था.