Chetan Chandra पर करीब 20 लोगों ने किया हमला, खून में लथपथ एक्टर का वीडियो वायरल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)साउथ के एक मशहूर एक्टर को लेकर शॉकिंग खबर सामने  एक्टर सिर से पांव तक खून में लथपथ दिखाई दे रहे हैं।अब कन्नड़ एक्टर चेतन चंद्रा (Chetan Chanddrra) के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। एक्टर की हालत खराब है क्योंकि उन पर अब बड़ा हमला हुआ है। करीब 20 लोगों ने अचानक एक्टर पर हमला कर दिया जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर की हालत देख कोई भी घबरा जाएगा।

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि उनको नाक पर गंभीर चोट आई है। साथ ही उनका मुंह भी खून से भरा हुआ है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उनके मुंह पर मुक्के मारकर उनका ये हाल कर दिया हो। न सिर्फ एक्टर चेतन चंद्रा का चेहरा खून से भरा हुआ है बल्कि उनके पूरे कपड़े खून से सने हुए हैं। अब एक्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर हुआ अटैक कितना सीरियस था। राहत की बात ये है कि इस हमले में उनकी जान बच गई। एक्टर को चोट जरूर आई है लेकिन वो सही-सलामत हैं और अपने पांव पर खड़े हैं।

अब उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे खुद एक्टर ने अपने हाथों से रिकॉर्ड किया है और अपने ही अकाउंट से शेयर भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 मई यानी रविवार को एक ग्रुप ने उन पर बेंगलुरु के कागगलीपुरा में हमला किया। अब एक्टर ने अपने साथ हुए इस खौफनाक हादसे पर बात करते हुए बताया है कि जब वो मदर्स डे पर अपनी मां के साथ मंदिर से लौट रहे थे तब उनके साथ ये ट्रेजेडी हुई है। एक शराबी ने उनकी कार का पीछा किया और कार डैमेज कर दी। वो आदमी उन्हें लूटना चाहता था। वहीं, एक्टर ने उनसे कार डैमेज को लेकर बात की और इतने में ही 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया।